कही अनकही, बोल दुःखदायी, कहा सुनी बस वोही तोह हो
थका दिमाग, सुकूं की मंशा, गुरूर अब छोड़ भी दो
मैं भी तोह रूठी हूँ, मुझे भी मनाया करो।
थका दिमाग, सुकूं की मंशा, गुरूर अब छोड़ भी दो
मैं भी तोह रूठी हूँ, मुझे भी मनाया करो।
वो घंटों प्यार कि बातें करना, प्यार के आगे कुछ न सोचना
शब्दों से बोल और बोल से शब्दों का बदलना, कभी वो भी तोह याद करो
मैं भी तोह रूठी हूँ, मुझे भी मनाया करो।
शब्दों से बोल और बोल से शब्दों का बदलना, कभी वो भी तोह याद करो
मैं भी तोह रूठी हूँ, मुझे भी मनाया करो।
देर रात तोह कभी उजली सुबह ख़त लिखना, मिले खतों को कई बार पढ़ना
मेरे हर एहसास का अब मोल न आंको
मैं भी तोह रूठी हूँ, मुझे भी मनाया करो।
मेरे हर एहसास का अब मोल न आंको
मैं भी तोह रूठी हूँ, मुझे भी मनाया करो।
न खाने का होश, नींद भी है त्यागी, एक ही प्यास अब दिल मैं समायी
दरवाज़ा जो बंध कर रखा है वो तोह केवल खोल दो
मैं भी तोह रूठी हूँ, मुझे भी मनाया करो।
दरवाज़ा जो बंध कर रखा है वो तोह केवल खोल दो
मैं भी तोह रूठी हूँ, मुझे भी मनाया करो।
वो स्पर्श का अनुभव, वो आलिंगन कि मांग
मिलने का ख्वाब और हाथ थामने कि वजह तोह याद करो
मैं भी तोह रूठी हूँ, मुझे भी मनाया करो।कहते हो अक्सर, “प्रिये, बस तुम्हारा प्यार है जो बांधे रखा है हमे। ”
उन रिश्तों के धागों का कुछ तोह वास्ता रखो
मैं भी तोह रूठी हूँ, मुझे भी मनाया करो।
मिलने का ख्वाब और हाथ थामने कि वजह तोह याद करो
मैं भी तोह रूठी हूँ, मुझे भी मनाया करो।कहते हो अक्सर, “प्रिये, बस तुम्हारा प्यार है जो बांधे रखा है हमे। ”
उन रिश्तों के धागों का कुछ तोह वास्ता रखो
मैं भी तोह रूठी हूँ, मुझे भी मनाया करो।
बिछड़ने के भय से मौका न दिया अपने आप को रूठने का अब तक
पर आज मन कह रहा है रूठने और रूठे रहने को
न मनाओ मुझे अब यह भी जाइज़ है, शायद मेरे प्यार कि यही आज़माइश है।
8 Comments
No words to describe this poem..very beautiful!
Thank you Madhusudan, you are a great poet yourself, am delighted to get appreciated by you.
Very romantic 🙂
Thank you Vartika 🙂
Khudda ko mana liya per sanam rutah hua hainhain. Ruthana walo ko manana very very difficult. But one thing mandir mein diya jalana wala to bhaut hain kuch mera jaisa bhi hota hain jo mandir mein roj diya bhujana jate hain or bhujana wale hi kuddah ko mana leta hain. Luv ur junoon
Mujse bhi mera ek dost rooth gaya hain.woe mujse baat nahi karna chahata.Eh dost tera junoon tu duniya dekh rahi per tune mera junoon nahi dekha hain agar tune mujse phir se dosti na ki tu yaad rekh jise saher me tu rahta hain ussse sahar mein tujhe mashoor bana dunga jo sahar tujh se anjaan hain.post karna to aap ne rokk liya per mere letters kaise rokoga usse sahar mein post office ka itna mulazim nahi honga jitne tera liya letters.agar aap roothna mein mashhoor ho to mein manane mein
Shweta, I came across your blogs accidently. But when I started reading your poems one after another, it turned out exactly – one after another after another and I have managed to read so many of them. Wonderful writing. So happy to have come here. Good Luck ! 🙂
दिल को छू लेने वाली पंक्तियाँ हैं श्वेता जी